किशनगंज :शराब के साथ आधा दर्जन लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। रास्ते में मौज मस्ती करते हुए उनलोगों ने शराब का सेवन भी कर लिया था। लेकिन रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने बीआर 01 बीएस 7753 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार से 750 एम एल की बोतल में शेष बचे 350 एम एल विदेशी शराब बरामद कर कार सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर ही जांच किये जाने पर कटिहार कदवा निवासी सिंटू कुमार, विकास कुमार, प्रीतम कुमार, मुन्ना चौधरी, अनुपम कुमार और अन्नू कुमार सिंह के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई