रेल थाना पुलिस ने भटके नाबालिग बच्चे को बरामद कर किया चाइल्ड लाइन के हवाले

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

रेल थाना पुलिस ने एक भटके नाबालिग बच्चे को बरामद किया है। असम के कोसियाघाट धुपगुड़ी निवासी आठ वर्षीय अब्दुल मुन्ना पिता इदरीश मुंशी गलत ट्रेन में बैठकर किशनगंज पहुंच गया था।

रेलवे स्टेशन परिसर में उसे बदहवास भटकता देखकर रेल पुलिस के जवानों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। बरामद बच्चे से आवश्यक पूछताछ के बाद उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई और उसे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई