किशनगंज :दवा दुकान में छापेमारी से हड़कंप, हजारों की दवा जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झुनकी मुसहरा स्थित मुसहरा गाँव में मंगलवार को एक दवा दुकान में छापेमारी कर हजारों की दवा जब्त की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव के ही एक युवक शहवाज ने दवा दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया था।

जिसमें बताया गया था कि दवा दुकान में नशीली दवा बिक्री की जाती है।जिसके लिए छापेमारी व गहन जाँच के लिए दंडाधिकारी नजमुल हसन राजस्व अधिकारी टेढ़ागाछ को प्रतिनियुक्त किया गया था।नजमुल हसन एवं ड्रग इंस्पेक्टर संजय कुमार पासवान के नेतृत्व में छापेमारी किया गया।

ड्रग इंस्पेक्टर संजय कुमार पासवान ने बताया सरताज के दवा दुकान से हजारों की दवा जब्त की गई है।जाँच के दौरान देखा गया दुकान की अनुज्ञप्ति नहीं थी।दुकान में स्टोर किया हुआ दवाई जब्त कर दवा बिक्रेता पर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है।

किशनगंज :दवा दुकान में छापेमारी से हड़कंप, हजारों की दवा जब्त