तेज रफ्तार मारुति कार की ठोकर से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एन एच पार करने के दौरान तेजरफ्तार मारूती कार की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर के धोबीपट्टी निवासी इरशाद के रूप में की गई। हालांकि घटना के बाद वाहन चालक ने उसे जीवित मानकर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

लेकिन चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

रोते बिलखते परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक बस स्टैंड में बुकिंग कलर्क का काम करता था।

तेज रफ्तार मारुति कार की ठोकर से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम