तस्कर विष छोड़ कर हुए फरार
बरामद जहर को वन विभाग के किया गया हवाले
रिपोर्ट :सागर चन्द्रा
भारत बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो की बीएसएफ ने 13 करोड़ रुपये मूल्य का सांप का जहर बरामद किया है।
फ्रांस निर्मित बरामद 2.010 किलो सर्पविष एक शीशे की जार में बंद था। ग्यासपुर बीओपी में तैनात 137 वीं बटालियन के जवानों को सोमवार दोपहर उस वक्त सफलता हाथ लगी जब कुछ बांग्लादेशी तस्कर इसे चोरी छिपे बांग्लादेश से भारत तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।
बीएसएफ जवानों ने जब उन्हें ललकारा तो तस्कर सर्पविष को छोड़कर बांग्लादेश की ओर भाग गया। बरामद सर्पविष के जार में ‘‘कोबरा एसपी रेड ड्रैगन, मेड इन फ्रांस कोड नंबर 6097‘‘ अंकित था। मामले की जांच के बाद बरामद सर्पविष को वन विभाग के हवाले कर दिया गया।

























