किशनगंज में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया होली का त्यौहार

SHARE:

होली पर दिखा गंगा जमुनी तहजीब

सुरक्षा का किया गया था पुख्ता इंतजाम

 किशनगंज जिले मे हर्षोल्लास पूर्वक होली का त्यौहार मनाया गया । जिले के सातों प्रखंड हो यथा बहादुरगंज, ठाकुरगंज ,पोठिया ,टेढ़ागाछ, दिघलबैंक कोचाधामन में लोगो ने जम कर रंग खेला ।

मालूम हो कि सुबह से ही लोग अपने-अपने घरों से निकले और एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की बधाई दी। होली पर हर तरफ उल्लास का माहौल रहा। रंग गुलाल के साथ दिन भर मिलने जुलने का सिलसिला जारी रहा।युवाओं की टोली अपने अपने परिचितों के घर पहुंची और खूब मस्ती किया। त्यौहार में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।गंगा जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग होली पर्व में शामिल हुए और होली खेला ।

सोशल मीडिया पर सुबह से ही बधाई संदेश भेज कर लोग एक दूसरे को बधाई देते  दिखे।होली पर्व पर नागरिकों द्वारा अपने घरों पर खाने पीने की व्यवस्था की गई थी जहा सभी पकवानों का आनंद लेते दिखे।

वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था ।चौक चौराहों पर पुलिस बल के जवान तैनात दिखे। टाउन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में SI शाहनवाज खान, सुमेश कुमार,संजय यादव दल बल के साथ थाना क्षेत्र में सक्रिय रुक से गस्त दिखे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई