कोचाधामन (किशनगंज)
प्रखंड अंतर्गत रहमतपाड़ा- भवानीगंज सड़क पर कर्बला काशी बाड़ी गांव के समीप एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो। घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान कमलपुर पंचायत के बालू बाड़ी गांव निवासी प्रशन्न कुमार सिन्हा (65) के रूप में की गई है।
घटना से स्वजन समेत बालू बाड़ी गांव में मातम पसरा है। घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव का सदर अस्पताल किशनगंज में पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार प्रशन्न कुमार सिन्हा बुधवार को करीब तीन बजे किशनगंज से ऑटो पर सवार होकर अपने घर बालू बाड़ी लौट रहे थे कि तभी रास्ते में ही कर्बला काशी बाड़ी गांव के पास ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। जिससे वह सड़क दुघर्टना के शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई।
घटना से कमलपुर पंचायत के मुखिया अबू सलमान, बगलबाड़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शकील अहमद अंजूम पूर्व मुखिया अंजार आलम सामाजिक कार्यकर्ता भूवनेश्वर कुमार झा, कौशल कुमार सिन्हा, फिरोज आलम इत्यादि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।





























