किशनगंज /प्रतिनिधि
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन बहादुरगंज नगर मंडल में किया गया ।
बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं वंदे मातरम गीत के साथ प्रारंभ हुआ ।
जिला प्रभारी मनोज सिंह ,जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, डॉक्टर अमोल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का उद्घाटन किया गया। वही नगर अध्यक्ष के द्वारा अतिथि परिचय एवं स्वागत तथा वंदे मातरम गीत से बैठक सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ । बैठक में जिला के समस्त पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोर्चा के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।।
बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप के द्वारा दी गई जिसमें अप्रैल माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के सौवें एपिसोड को बूथ स्तर तक करने की प्रक्रिया में सभी बूथ के समिति एवं शक्ति केंद्र विस्तारक मनोनीत किए गए।
बैठक में 28 29 प्रदेश कार्यसमिति बैठक दरभंगा में किए गए राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन सभी कार्यकर्ताओं ने पुरजोर से किया तथा आगामी लोकसभा चुनाव के निमित्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ को सबल एवं मजबूती प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है।
बैठक में मौजूद सोशल मीडिया विषय पर जयकिशन प्रसाद और आईटी जिला संजोयक करण साह ने मीडिया की भूमिका और कार्यक्रम पर अपने विचार रखे। बैठक में राजेश गुप्ता, मनीष सिन्हा, लखन लाल पंडित,तरुण , हरी राम अग्रवाल, अंकित कौशिक, पंकज कुमार, किशलय सिन्हा, रवि, लिलेंद्र, लखबीर कोर, बिजली सिंह सभी मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी मौजूद रहे ।





























