छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी पश्चिम स्थित बिशुनियां गांव में रामदत राम के नीज निवास पर राष्ट्रीय युवा महासंघ के द्वारा समारोह पूर्वक संत सिरोमणी रविदास जी महाराज की 647वी जयंती समारोह रविवार को मनाई गई। जयंती समारोह की शुरुआत उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा महासंघ अध्यक्ष इंजीनियर एलके निराला ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय युवा के संरक्षक हरेराम भगत राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के प्रदेश संयोजक रामलखन भारती बोद्ध विचारक रामचंद्र मेहता उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंजीनियर निराला ने कहा संत सिरोमणी रविदास भक्ति आंदोलन नहीं बल्कि मुक्ति आंदोलन चला रहे थे जातिवाद छुआछूत के खिलाफ बगावत का रुख अपनाया उन्होंने कई सामाजिक मिथकों को तोड़ा वे एक आदर्श और समता समानता पर आधारित समाज का स्थापना करने की भरपूर कोशिश किया महासंघ मीडिया प्रभारी कृष्णा राज ने कहा संत सद्गुरु रविदास ने जो आदर्श स्थापित किया वे सबके लिए अनुकरणीय है वे अंधविश्वास पाखंडवाद के विरोधी थे।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रामदत राम ने कहा वर्तमान समय में इस क्षेत्र में रविदास कबीर ज्योतिबा फुले तथागत गौतम बुद्ध बाबा साहब अंबेडकर के विचारधारा के लिए राष्ट्रीय युवा महासंघ अध्यक्ष इंजीनियर एलके निराला का अहम योगदान है हमसब इनके साथ है सबलोग मिलकर विचारधारा के लिए संघर्ष करें विचारधारा राज्य करती है कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशांत मयंक ब्रजेश राम ओमप्रकाश कुमार मनोज राम बिरेंद्र राम आदि मौजूद थे।






























