किशनगंज /प्रतिनिधि
गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा रविवार को तेघरिया स्थित गायत्री शक्तिपीठ में माघ पूर्णिमा के अवसर पर भव्य दीपमहायज्ञ ओर महाआरती का आयोजन किया गया ।
मंदिर प्रांगण को आकर्षक रोशनी ओर सैकड़ो दीपों से सजाया गया था ।मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ थी । गायत्री परिजनों के द्वारा गायत्री परिवार के संस्थापक युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य गुरु जी का वंदना व सुंदर सुंदर माता गायत्री के भजनों के साथ हुआ ।
इन भजनों को सुनकर गायत्री परिवार के सैकड़ों श्रद्धालु भक्त पूरी मस्ती के साथ भक्ति में डूबकर झूमने लगे। इसके बाद हॉल में उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्तों ने दीपोत्सव कार्यक्रम में दीप जलाकर विश्व में जन जन के कल्याण के लिये गायत्री महामंत्र ओर महामृत्युंजय मंत्र से आहुति प्रदान किया गया । प्रातः कालीन से यज्ञ हवन जप ध्यान ओर संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था । संध्या कालीन दीप उत्सव के साथ सम्पन्न हुआ । ट्रस्ट के द्वारा सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था बनायी गयी थी ।
12 जनवरी बाल संस्कार शाला का शुभारंभ किया जाएगा जिसकी जानकारी वरिष्ठ परिजन विश्वजीत कुमार ने दी कहा कि गायत्री मंदिर के प्रांगण में हर रविवार को छोटे छोटे बच्चों को बाल संस्कार से जोड़ा जाएगा ।आधुनिकता के युग में सही राह दिखाकर बच्चों को संस्कारवान बनाने गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क सकारात्मक पहल कर रही है। इस संस्कार के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा ।
जिसमे प्रार्थना, गुरुवंदना, योगा, पेंटिंग खेलकूद, कहानी सहित अन्य गतिविधि बताया जाएगा ।
इस अवसर पर गायत्री परिवार के ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा , परमानंद यादव संयोजक सौरभ कुमार, किशोर झा, ब्रजेश चन्द्र ,रोशन ,हेमन्त चौधरी ,सुनील मोहन झा, पंकज राम ,मदन लाल सिन्हा ,कृष्णा नंद चौधरी गायत्री परिवार के सैकड़ों परिजन मौजूद थे ।






























