डेस्क:जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने आज पत्रकार वार्ता कर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इन दो साल में मेरी कोई बात नहीं सुनी गई। मुख्यमंत्री की भी और मेरी भी संतान है। मैंने सीएम से मिलकर सारी बातें बताई थी कि कैसे पार्टी कमजोर हुई है।उन्होंने कहाकी मुझे लगा की मुख्यमंत्री मामले पर संज्ञान लेंगे,परंतु कोई ध्यान नहीं दिया गया और न ही कोई कारवाई हुई। श्री कुशवाहा ने कहा की मीडिया के माध्यम से बात करना सीएम ने शुरू किया है न की मैने ।उन्होंने कहा की इन दो साल में मेरी बात नहीं सुनी गई और मुख्यमंत्री ने कहा कि आप तो बीजेपी में जाना चाहते हैं। सीएम के इस बयान से मुझे बहुत दुख हुआ। श्री कुशवाहा ने कहा की नीतीश कुमार के पार्टी में आने जाने वाले नेता नही है । मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल में ही कई ऐसे नेता हैं, जो दूसरी पार्टी से आए हैं। कितने लोगों ने कई बार पार्टी बदली है।
उन्होंने कहा कि जब मैं पार्टी में शामिल हुआ था तब सीएम को कहा था की जेडीयू कमजोर हो रही है।श्री कुशवाहा ने कहा की उनकी मांग है की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाए।उन्होंने कहा कि आरजेडी से डील को लेकर कोई बात नहीं कर रहा है। हम आरजेडी से बात करने के लिए तैयार हैं। मेरी बात नहीं सुनी गई। श्री कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर दूसरे के कहने के आधार पर कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा आज पार्टी बर्बाद हो रही है इसका मुझे दर्द हो रहा है ।वही उन्होंने कहा की
दूसरे की बात पर नीतीश कुमार काम कर रहे हैं। वहीं, आरसीपी सिंह से मिलने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि मैं पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाने वाला हूं। पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा। दो सालों में सीएम ने पांच मिनट भी बुलाकर बात नहीं की।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कसम खाने की चुनौती भी दे डाली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भी संतान है और मेरी भी संतान है। नीतीश कुमार कसम खाएं कि हम झूठ बोल रहे हैं। इतना सब होने के बाद भी जिस दिन मुख्यमंत्री बोलेंगे, हम मिलने जाने को तैयार हैं, क्योंकि हम चाहते हैं कि पार्टी मजबूती से खड़ी रहे। वही उन्होंने कहा की पिछले कुछ दिनों से जो बाते कही जा रही है उसे सीएम नीतीश कुमार ने खुद बढ़ावा दिया है ।