किशनगंज /प्रतिनिधि
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के मरिया गांव स्थित मदरसा में ध्वजारोहण के बाद इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों के द्वारा लाठी डंडे से वार कर दिये जाने से अली हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जब्बार और उसका साथी मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल अली हुसैन को इलाज के लिए पोठिया पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं परिजनों ने बताया कि घायल अली हुसैन का विगत कई दिनों से जब्बार के साथ भूमि विवाद चल रहा था। जब्बार ने ध्वजारोहण के बाद हत्या करने की नियत से अली हुसैन पर जानलेवा हमला कर दिया।



























