किशनगंज : धूमधाम से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया ध्वजारोहण

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

गणतंत्र दिवस समारोह 2023 के शुभ अवसर पर मुख्य समारोह स्थल शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम, खगड़ा, किशनगंज में जिलाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया।
उन्होंने सभी आम जनों और खास को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं है। इसके पूर्व डीएम और एसपी ने परेड का निरीक्षण कर गारद का सलामी लिया। मौके पर कई विभागों द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया गया। समारोह में अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस, परिवहन,स्वास्थ्य,आईसीडीएस,नगर परिषद और उत्पाद के कर्मियों/पदाधिकारियों को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही,आयोजित परेड में उत्कृष्ट परेड हेतु प्रथम तृतीय स्थान प्राप्त पलाटुन कमांडर को ट्रॉफी ,मेडल से डीएम और एसपी ने सम्मानित किया। झांकी में बेहतर प्रस्तुति हेतु प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विभाग को सम्मानित किया गया। एतद चयन हेतु पूर्व से समिति गठित थी।
जिलाधिकारी श्री शास्त्री ने समाहरणालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्वाह्न 10 :05 पर झंडोतोलन किया।74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, जिलाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री के आवासीय परिसर स्थित गोपनीय में राष्ट्रीय झंडोतोल्लन प्रातः 8 बजे डीएम के द्वारा किया गया।

तत्पश्चात नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत महान विभूतियों के सभी 4 प्रतिमाओं पर माल्यार्पण जिलाधिकारी द्वारा किया गया है।
गणतंत्र दिवस पर सौदागर पट्टी स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण 8:10, सुभाषपल्ली स्थित नेता जी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर 8:20, टाउन हॉल स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर 8:25 और बस स्टैंड स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण 8:30 पर डीएम के द्वारा किया गया। उनको याद करते हुए नमन किया गया। तत्समय संस्था के अध्यक्ष /सचिव और स्थानीय पार्षद उपस्थित रहे।
हर्षोउल्लास के साथ सभी निर्धारित स्थलों पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न किया गया। समाहरणालय समेत विभिन्न सरकारी कार्यालय ,प्रतिष्ठान तथा महादलित टोला में शान से तिरंगा लहराया गया। शहर समेत सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त दिखी।
सर्वप्रथम खगड़ा स्टेडियम में डीएम और एसपी ने गारद की सलामी ली। जिलाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण के उपरांत अपने संबोधन के माध्यम से समस्त जिलेवासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आम जनता के नाम संदेश में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं,जिला के विकास की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया।स्वतंत्रता सेनानियो को नमन किया।
अपने संबोधन में उन्होंने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सदर अस्पताल, हृदय रोग से ग्रसित बच्चो के उत्तम देखभाल हेतु बाल हृदय योजना के बारे में बताया और चिन्हित 35 बच्चो में 7 के सफल इलाज को रेखांकित किया। जिला में 144 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर विकसित होने ,11 हजार आयुष्मान भारत कार्ड के लाभार्थियों के बारे में बताया।


जिला में प्रायः बाढ़ की विभीषिका बनी रहती है,जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों का उल्लेख किया,शिक्षा विभाग के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया उपरांत पूर्ण हुए शिक्षक नियोजन, बच्चो के छात्रवृति,पाठ्य पुस्तकें वितरित किए जाने, एफएलएन मिशन के तहत निपुण भारत की योजना के कार्य से अवगत कराया।
इसी प्रकार अपने अभिभाषण में डीएम ने बताया कि जिला में डीआरसीएस के माध्यम से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,कुशल युवा कार्यक्रम,स्वयं सहायता भत्ता की योजना जारी है। उन्होंने जिला निबंधन व परामर्श केंद्र(डीआरसीसी)के द्वारा 2022-23 के तहत कुशल युवा कार्यक्रम के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने की बात कही।


अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं अंतर्गत अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के तहत 13 करोड़ ऋण वितरण प्रक्रियाधीन होने,व्यवसायिक तालीम हेतु 5 करोड़ की लागत से चकला में बने डाइट भवन में डीएलएड की पढ़ाई प्रारंभ होने,54 करोड़ की लागत से डेरामारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की पूर्ण होने के बारे में बताया। राज्य में सामाजिक सुरक्षा के तहत यूडीआईडी कार्ड बनाने के बारे में बताया।


जिला में ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यों की प्रशंसा करते हुए डीएम ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 20 सरकारी तालाब के जीर्णोधार किए जाने,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) में जिला के प्रथम स्थान पर बरकरार रहने और प्रथम फेज में देश भर में 13 वें स्थान पर किशनगंज जिला को बताया ,साथ ही मनरेगा में 89% मानव दिवस सृजन को बताया।इसके अतिरिक्त 82 ग्राम पंचायत में ठोस एवम तरल अपशिष्ट प्रबंधन,30 ग्राम पंचायत में घर से कचरा उठाव प्रारंभ हो जाने, हालामाला पंचायत में गोबर धन योजना के तहत बायो गैस प्लांट,चकला में प्लास्टिक अपशिष्ठ प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना के बारे में बताया।


पथ निर्माण विभाग के द्वारा एसएच 99 चौड़ीकरण,राजस्व विभाग अंतर्गत 3071 सर्वेक्षित भूमिहीन में 2987 को बासगित पर्चा प्रदान करने,आधुनिक रिकॉर्ड रूम सह डाटा सेंटर अंचल स्तर पर संचालित हो जाने,90% म्यूटेशन,98% परिमार्जन कार्यों पर विस्तार से बताया।इसी प्रकार 18 हजार 3 सौ जीविका समूह को 321 करोड़ से अधिक ऋण उपलब्धता,जीविका दीदियों के मलबरी रिले कार्य में संलिप्तता और निकट भविष्य में रेशम उद्योग की संभावना को बतलाया। कृषि अंतर्गत केला ,अनानास,आम, उद्यानिक फसल को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।11 चाय फैक्ट्री की स्थापना को रेखांकित कर उद्योग की संभावनाओं को बताया।


जिला में विधि – व्यवस्था और बेहतर पुलिसिंग के लिए जिला पुलिस के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए नशामुक्ति अभियान में कार्य की सराहना की गई। बताया गया कि दर्ज कांडो का निष्पादन किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान, मद्य निषेध के तहत शराब जब्ती और विनष्टीकरण के बारे में बताया गया। चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन,24×7 पुलिस पेट्रोलिंग, पुलिस द्वारा जब्त वाहन की नीलामी से 50 लाख राजस्व वसूली के बारे में बतलाया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनू से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर बेहतर पुलिसिंग के क्षेत्र में 4 पुलिस कर्मियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन एवं उद्घोषणा जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सुभाष गुप्ता के द्वारा किया गया ।

बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति एवम बैंड व बिगुल प्रस्तुति सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं के द्वारा की गई ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सड़क दुर्घटना में घायलों के त्वरित मदद कर उनकी जान बचाने वाले वाले एक व्यक्ति को गुड समेरिटन से पुरस्कृत किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह में बेहतर कार्य हेतु मिक्की साहा को सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर उपलब्धि हासिल करने के उपलक्ष्य में टॉप परफॉर्मिंग निजी अस्पताल में एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड लायंस सेवा केंद्र हॉस्पिटल तथा सरकारी अस्पताल में सदर अस्पताल किशनगंज को जिलाधिकारी श्री शास्त्री ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


नगर परिषद किशनगंज अंतर्गत साफ सफाई,राजस्व वसूली, रोशनी व्यवस्था सहित विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु 03 कर्मियों को सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित परेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लाटून डीएपी (पुरुष) को
प्रथम , एनसीसी (बालक) को
द्वितीय, सीमा सशस्त्र बल को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।
झाकियों की बेहतर प्रस्तुति और संदेश देने हेतु जीविका को प्रथम ,शिक्षा विभाग को द्वितीय और कृषि विभाग को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

स्काउट गाइड के प्रतिनिधि के द्वारा मुख्यालय स्तर से प्रदत डीएम को विशेष पुरस्कार और बैच समर्पित किया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के अवसर पर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में किशनगंज लोस, माननीय सांसद मो जावेद,अध्यक्षा जिला परिषद नुदरत महजबी,डीडीसी ,एडीएम,एसडीएम,एसडीपीओ व जिला प्रशासन के समस्त पदाधिकारी ,किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,स्कूली बच्चे,गणमान्य नागरिक,मीडियाकर्मियों की उपस्थिति रही।

सबसे ज्यादा पड़ गई