किशनगंज :पोखर में नहाने के दौरान एक व्यक्ति डूबा ,शव की तलाश जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के कठामठा पंचायत के मोहसिन गांव में पोखर में नहाने के क्रम में एक व्यक्ति डूब गया। एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जूटी है। घटना की सूचना पर विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम अंचल अधिकारी खालिद हसन पूर्व विधायक मुजाहिद आलम मुखिया प्रतिनिधि शाह नफीस वार्ड सदस्य शमशाद आलम सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे थे।

पोखर में डूबने वाले व्यक्ति की पहचान बरबट्टा हाट टोला निवासी रंजीत कुमार साहू (20) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार रंजीत कुमार साहू मोहसिन गांव स्थित पोखर में नहाने गया था। नहाने के क्रम में पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चलाया जिससे वह डूब गया।उसे पोखर में डूबता देख वहां मौजूद कई महिलाओं ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन असफल रही।

इस संदर्भ में बीडीओ शम्स तबरेज ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम के मदद से शव की खोजबीन जारी है। मंगलवार की शाम तक शव बरामद नहीं हो सका था।

किशनगंज :पोखर में नहाने के दौरान एक व्यक्ति डूबा ,शव की तलाश जारी