कैमूर :रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। युवक रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था तभी आ रही ट्रेन की गति को युवक नहीं समझ पाया गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। यह घटना में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से गया को जानेवाले रेलवे ट्रैक अंतर्गत भभुआ रोड स्टेशन की है।

जहां रेलवे ट्रैक पार का रहा युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाला युवक कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनिया शहर के वार्ड संख्या दो का रहनेवाले हरिचरण राम का बेटा अकेला राम है। बता दें कि युवक अपने घर से यह कह गया किया था कि वह किसी काम से बाहर जा रहा है और कुछ घंटों बाद वह लौटकर आयेगा।

मगर कुछ घंटों बाद परिजनों को यह सूचना मिली कि युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत गयी। रेलवे ट्रैक पर घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी और उसके पास मिले दस्तावेज से उसकी पहचान हुई। जिसके बाद जीआरपी द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दिया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। युवक के मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

कैमूर :रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत