टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित मनरेगा भवन झुनकी मटियारी में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताते चलें कि एल एन मिश्रा आर्थिक अध्ययन एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना के तत्वाधान में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दर्जनों ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को रखा। मुख्य रूप से ग्रामीणों ने बहादुरगंज टेढ़ागाछ पथ के 21वें किलोमीटर में पहुंच पथ निर्माण सहित पुल निर्माण हेतु अधिग्रहण वाली जमीन का समाजिक प्रभाव आकलन जन सुनवाई के माध्यम से किया गया।
पुल निर्माण के लिए कुल 33 लोगों का जमीन अधिग्रहण किया गया है। ग्रामीणों ने पहुंच पथ निर्माण के लिए हाथ उठाकर अपनी सहमति जताई। और पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने झुनकी में स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की गई। ज्ञात हो कि झुनकी पुल के एप्रोच पथ के निर्माण कराने को लेकर जिला परिषद सदस्या इमरत आरा, एवं जिला परिषद सदस्या खोशी देवी ने जिला पदाधिकारी को आवेदन अवगत कराया था।
पर आज तक इस पुल का एप्रोच पथ बनकर तैयार नहीं हुआ। इस अवसर पर अंचलाधिकारी अजय चौधरी, परियोजना समन्वयक नवीन कुमार, कनीय अभियंता अखिलेश कुमार, कनीय अभियंता दीपक कुमार गुप्ता, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अकमल शमशी, मटियारी मुखिया प्रतिनिधि सफदर अंसारी, समाजसेवी सैहरुल हक सहित पंचायत के बुद्धिजीवी एवं ग्रामीण उपस्थित हुए।





























