कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के बड़ीजान में राजस्व एवं जमाबंदी सुधार को लेकर शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया। अंचल अधिकारी खालिद हसन के देखरेख में आयोजित शिविर में डेढ़ सौ लोगों ने जमाबंदी सुधार को लेकर आवेदन किया।

इस संदर्भ में अंचल अधिकारी खालिद हसन ने बताया कि शिविर में पड़े आवेदन के आलोक में लोगों के जमाबंदी का सुधार किया गया। उन्होंने कहा कि तिथि वार अन्य पंचायतों में भी शिविर लगाया जाएगा। इस अवसर पर सीअई कौसर आलम राजस्व कर्मचारी असगर कमाल,कम्प्यूटर आपरेटर एहतशाम राही फिरोज आलम, इंजिनियर सरफराज आलम मुखिया प्रतिनिधि सफीर आलम समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 148





























