किशनगंज /दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा
भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल ए कंपनी दिघलबैंक बीओपी के जवानों द्वारा शुक्रवार को दिघलबैंक पंचायत के संजय गांधी मैदान में निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। द्वितीय सेनानायक सह मानव चिकित्सक डॉ. आर. रहमान अंसारी ने दिघलबैंक पंचायत अंर्तगत संजय गांधी मैदान के समीप के गांव हरूवाडांगा,सूर्य नारायण टोला,बेरबन्ना आदि गांव के सैकड़ों लोगों का इलाज करते हुए निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराया।
पशु चिकित्सक सह कमांडेंट विकटो साह ने स्थानीय पशुपालकों के मवेशियों का इलाज करते हुए दवाई का वितरण किया। मौके पर डिप्टी कमांडेंट चौबा अंगोछा असिस्टेंट कमांडेंट किशन कुमार, मेडिकल टीम में पिंकू कुमार, मनवीर सिंह,राजेश कुमार, महिला कांस्टेबल कुमारी क्षेत्री, रोशनी बोरो आदि जवान उपस्थित रहे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 180





























