किशनगंज : 5 वर्ष बीत जाने के बाद नहीं बनी सड़क एवं ध्वस्त पुल

SHARE:

विजय कुमार साहा

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय से बहादुरगंज को जोड़ने वाली सड़क प्रखंड मुख्यालय के निकट कलवर्ट पिछले 5 वर्षों से टूटा हुआ है।जिससे आवागमन पूरी तरह ठप्प हैं।कलवर्ट बनाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने भावी विधायक प्रत्याशी आदिल राजा कादरी से मिलकर इस समस्या को रखा। आपको बताते चले कि ये सड़क निर्माण कार्य 2014 मे शुरू हुआ था समय सीमा खत्म होने के कई साल बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूरी नही हो सकी हैं।जिससे यहां के लोगो मे काफी आक्रोश हैं ।

आरसीसी पुल मुख्य सड़क पर क्षतिग्रस्त हो जाने से कई पंचायतों सहित बहादुरगंज एवं जिला मुख्यालय का अगमन पूरा तरीका से ठप्प पड़ा हुआ है जिसको लेकर बहादुरगंज विधानसभा के भावी प्रत्याशी आदिल राजा कादरी ने बताया कि पिछले 5 साल से टेढ़ागाछ से बहादुरगज जाने वाली मुख्य सड़क का काम संवेदक द्वारा किया जा रहा है लेकिन 5 साल बीतने के बाद भी सड़क मुकम्मल नहीं हो पाया है।इसकी शिकायत विधायक और सांसद एवं जिला प्रशासन से लेकर एक्सक्यूटिव इंजीनियर तक किया गया लेकिन मामला जस का तस है। अब लोगों का सब्र का बांध टूटा है लोग आक्रोशित हैं।और जल्द आरसीसी कलवर्ट का निर्माण किया जाय,ताकि आवागम सुचारू रूप से चालू हो सके।

सबसे ज्यादा पड़ गई