पटना/डेस्क
बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है।जारी है कहर बुधवार को फिर 1320 संक्रमित मिले है।कुल संक्रमितों की संख्या हो गई है 20173.बिहार के लगभग सभी जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है। लेकिन राजधानी पटना अभी भी संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर है। पटना में बुधवार को फिर 242 पॉजिटिव केस मिले है। जबकिं पटना के बाद भागलपुर में 125,सिवान में 90 और खगड़िया में 80 नए पोजिटिब केस मिले है। दिनों दिन बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट भी गिर रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार अभी तक 13019 लोग कोरोना से ठीक हुए है।


Author: News Lemonchoose
Post Views: 222