कैंप लगाकर पीएनबी ने सेटल किए 7 करोड के खराब हो चुके कर्ज खाते

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले की अग्रणी पंजाब नेशनल बैंक ने गुरुवार को विशेष कैंप आयोजित किया। कैंप में जिले के 100 से अधिक लोगों के 7 करोड़ के खराब ऋण खातों को सेटल किया गया। यहां आए बैंक अंचल प्रबंधक अनिल कुमार ने बैंक की स्कीम को खराब खाते को खत्म करने के लिए सुनहरा अवसर बताया। इस दौरान जिले के विभिन्न बैंक की शाखाओं के कारोबारियों के खराब हो चुके खातों की सेटलमेंट की गई।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुभाष चंद्र ने बताया कि जिले के एक सौ से अधिक लोगों के बैंक खाते सेटलमेंट के जरिए बंद किए गए। इससे 7 करोड़ से अधिक की रकम सेटल हुए। प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक यह कैंप बड़े लोन रिकवरी के लिए आयोजित की गई थी। जिले के गोड़सरा, मोहनिया व कुदरा बैंक की शाखाओं से चावल मिलो को दी गई थी जो खराब हो चुके हैं। उनकी सेटलमेंट की गई। इस दौरान भभुआ शाखा के मुख्य प्रबंधक मुकेश कुमार शर्मा सहित कई अन्य कर्मी मौजूद रहे।

कैंप लगाकर पीएनबी ने सेटल किए 7 करोड के खराब हो चुके कर्ज खाते