किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक आहूत की गई।मालूम हो की जिला गंगा समिति के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी, अररिया वन प्रमंडल अररिया नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित है।बैठक में पूर्व में सम्पन्न बैठक की कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा दिनांक 30.04.2022 को आहुत बैठक की कार्यवाही में दिये गये निदेश का अनुपालन पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उद्योग संघ के प्रतिनिधि श्री त्रिलोक चन्द्र जैन, पर्यावरणविद श्री सलमान, पूर्व मुखिया छत्तरगाछ, मो० शेख आलम, सा०-हसीबविला नया टोला लाईन बाजार पूर्णियों मुख्य रूप से उपस्थित थे।
जिला खनन पदाधिकारी, किशनगंज को वैसे बालू घाटों जहाँ निविंदा के निहित शर्तों एवं मानक के • अनुसार वृक्षारोपन नहीं किया गया है, का स्वयं स्थल भ्रमण कर संबंधितों से वृक्षारोपन करवाने का निदेश दिया गया। बैठक में उपस्थित पर्यावरणविदों द्वारा सुझाव दिया गया कि मिट्टी की प्रकृति एवं जलवायु के अनुरूप बालु घाटों पर वृक्षारोपन कराने से पर्यावरण की शुद्धता बनी रहेगी। सर्वसम्मति से बैठक में ओदरा घाट को पर्यटन के रूप में विकसित करने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि वन प्रमंडल पदाधिकारी, अररिया वन प्रमंडल अररिया को वृक्षारोपन कराने का निदेश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज को ओद्रा घाट की साफ-सफाई कराने तथा अन्य संबंधित
पदाधिकारियों को ओद्रा घाट को समन्वय कर विकसित करने हेतु निदेशित किया गया।
जिला गंगा समिति के पर्यवेक्षण को सुदृढ़ करने हेतु एक समिति बनाने का निर्देश दिया गया, जिसमें
कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल किशनगंज, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग,किशनगंज, कार्यपालक अभियंता बाढ़ एवं जल निस्सरण किशनगंज, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, किशनगंज,प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य प्रशाखा, किशनगंज को सम्मिलित करने का निदेश दिया गया तथा इनके द्वारा दिये गये सुझाव का अनुपालन करने का निदेश दिया गया। विभिन्न विभागों के बीच कतिपय कार्यों को लेकर संवादहिनता को आपस में समन्वय स्थापित करने का निदेश सभी संबंधितों को दिया गया। आगामी 21 जून को योग दिवस के आयोजन हेतु विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप रूपरेखा निर्धारण एवं क्रियान्वयन हेतु सभी संबंधितों को जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई ।