- जिला प्रशासन की मनमानी नहीं करेंगे बर्दाश्त : प्रदेश अध्यक्ष
बिहार /डेस्क
वर्किंग जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण गोविन्द ने कहा है कि शुक्रवार को वीरपुर (सुपौल) में सीएम के कार्यक्रम का कवरेज कर रहे पत्रकारों को कार्यक्रम स्थल से बाहर रोका जाना निंदनीय के साथ ही चिंतनीय है। बताया कि कार्यक्रम का कवरेज करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किए जाने के बाद भी पत्रकारों को रोक दिया गया। सवाल उठता है कि आखिर फिजिकल मॉडलिंग रिसर्च सेंटर में सीएम के निरीक्षण स्थल तक जाने से क्यों पत्रकारों को रोका गया। कहीं पर्दे के अंदर की सच्चाई उजागर होने का भय तो जिला प्रशासन को नहीं था। हालांकि यह जांच का एक विषय है।
स्वतंत्र रिपोर्टिंग को रोकने और दबाने का प्रयास
श्री गोविन्द ने कहा है कि यह स्पष्ट रूप से स्वतंत्र रिपोर्टिंग को रोकने और दबाने का एक प्रयास है। अधिकारियों को यह समझना होगा कि यह सुपौल जिला है। हम प्यार करते हैं तो तहे दिल से और गलत का विरोध भी खुलकर करते हैं। उन्होंने पत्रकारों से गलत का खुलकर विरोध करने की अपील करते हुए कहा है कि इतिहास टकराने वालों का लिखा जाता है, तलवे चाटने वालों का नहीं। बोले, जो होगा देखा जाएगा, स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं। श्री गोविन्द ने कहा कि हम जिला प्रशासन की मनमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करेंगे।