जेडीयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप पहुंचे किशनगंज, पार्टी नेताओं द्वारा किया गया स्वागत, सीएम नीतीश द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए गए कार्यों पर हुई चर्चा 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

गुरुवार को जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक जदयू जिला कार्यालय, कबीर चौंक किशनगंज में पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष सह वरिष्ठ जदयू नेता फ़ीरोज़ अंजुम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमे प्रदेश अध्यक्ष डा अमरदीप का जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बुके देकर स्वागत किया एवं पार्टी के साथियों द्वारा भी बुके एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा अमरदीप एंव जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम उपस्थित थे। बैठक में मंच संचालन जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता किशनगंज प्रहलाद सरकार एवं वरिष्ठ जदयू नेता कमाल अंजुम कर रहे थे। बैठक को जदयू प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डा अमरदीप, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशौक दास,प्रो साजिद अकरम, जदयू महादलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बलराम दास, वरिष्ठ जदयू नेता मजलूम हक, जदयू नेत्री मिक्की साहा, रूपेश कुमार ने अपने विचार रखे।बैठक को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा 2005 से लेकर अबतक शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की। 






उन्होंने बताया कि पहले किशनगंज जिले में मात्र 17 हाई स्कूल थे और आज मुख्यमंत्री के प्रयासों से 130 से भी अधिक हाई स्कूल है। किशनगंज जिले में  मुख्यमंत्री द्वारा 1000 करोड़ की लागत से डा कलाम कृषि कालेज का निर्माण कराया गया है जहां अभी कृषि के साथ साथ मत्स्य पालन एवं पशुपालन की पढ़ाई शुरू करा दी गई है। किशनगंज जिले में 80 करोड़ की लागत से किशनगंज कालेज आफ इंजीनियरिंग की स्थापना खाड़ी बस्ती महेशबथना में की गई है।

55 करोड़ की लागत से डेरामारी -मोजाबारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। ठाकुरगंज के चुरली में पोलिटेकनिक कालेज,भेरियाडांडी में महिला आई टी आई का निर्माण कराया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा मोतीहारा तालुका में जीएनएम स्कूल का निर्माण कराया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री का मुख्यमंत्री साईकिल योजना,मुख्यमंत्री पोशाक योजना, एवं मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला कदम साबित हुआ है।जिसकी चर्चा देश के साथ साथ विदेशों में भी है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ डा अमरदीप ने अपने संबोधन में शिक्षा प्रकोष्ठ को और मजबूत और धारदार बनाने की अपील पार्टी कार्यकर्ताओं से की। जदयू बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ एवं कलमजीवी प्रकोष्ठ का विलय जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ में कर दिया गया है। नीतीश कुमार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी शिक्षा प्रकोष्ठ के साथियों सहित पार्टी के सभी साथियों की है।

बैठक में रियाज अहमद कार्यालय प्रभारी,विजय राम दास, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, तनवीर अली,नूर मोहम्मद, विजय सिंह, एडवोकेट सत्य नारायण साहा, एडवोकेट सत्य प्रकाश, नीलिमा साहा,ईलिस किसकु, रेशमी राय, फात्मा, जियाउर रहमान, नूर इस्लाम नूरी, इंजिनियर मसूद आलम, ठाकुरगंज प्रखंड अध्यक्ष अजमल सानी, किशनगंज प्रखंड अध्यक्ष मो सूफियान,डा जुनैद आलम,अतेबुर रहमान, गणेश जी,नजीरूल इस्लाम आदि उपस्थित थे।











जेडीयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप पहुंचे किशनगंज, पार्टी नेताओं द्वारा किया गया स्वागत, सीएम नीतीश द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए गए कार्यों पर हुई चर्चा