हिंदू बंगाली परिवारों के दशकों की प्रतीक्षा आज समाप्त हो गई -सीएम योगी आदित्यनाथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में 63 हिंदू बांग्लादेशी शरणार्थी परिवारों को आवासीय और कृषि भूमि का कागजात वितरित किया।इस मौके पर उन्होंने कहा की वर्ष 1970 में तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित 63 हिंदू बंगाली परिवारों की दशकों की प्रतीक्षा आज समाप्त हो गई। 

सीएम ने कहा पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित हुए हिंदू बंगाली परिवारों को अपने मूल देश में ही प्रताड़ना का दंश झेलना पड़ा, मगर भारत ने उन्हें न केवल शरण दी, बल्कि उनके व्यवस्थित पुनर्वासन को सुनिश्चित किया है।मानवता के प्रति भारत की सेवा का यह अभूतपूर्व उदाहरण है।






सीएम ने कहा की 63 हिंदू बांग्लादेशी शरणार्थी परिवारों के पुनर्वास परियोजना को लागू कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि विस्थापितों को 2 एकड़ भूमि और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख 20 हजार रूपए मिलेगा साथ ही एक शौचालय का भी निर्माण करवाया जाएगा ।जमीन का दस्तावेज प्राप्त होने के बाद शरणार्थी परिवारों के चेहरे पर खुशी दिखी और सभी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया ।इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद थे।











हिंदू बंगाली परिवारों के दशकों की प्रतीक्षा आज समाप्त हो गई -सीएम योगी आदित्यनाथ