मनोरंजन /डेस्क
विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म The kashmir files इन दिनों पूरे देश में चर्चा में है । हरियाणा ,मध्यप्रदेश , कर्नाटक,गुजरात,सरकार ने फिल्म को कर मुक्त कर दिया है ।मालूम हो कि 11 मार्च को रिलीज हुई यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है ।खबरों के मुताबिक कई वेबसाइट्स पर यह ऑनलाइन लीक हो चुकी है यही नहीं वॉट्सएप पर भी इसे लीक कर दिया गया है ।
बता दे कि फिल्म ने दो ही दिनों में दस करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है ।दर्शक फिल्म देखने के बाद फिल्म की सराहना कर रहे है । यहां तक कि सोशल मीडिया पर फिल्म का जमकर यूजर्स प्रचार कर रहे है और लोगो से फिल्म को एक बार देखने की अपील कर रहे है ।जिसका नतीजा है कि हॉल में दर्शकों कि भीड़ उमड़ पड़ी है ।लेकिन फिल्म को लीक कर दिया गया है। इसके लीक होने से विवेक को काफी नुकसान होनी कि संभावना जताई जा रही है । इसलिए न्यूज लेमनचूस की यह अपील है कि दर्शक फिल्म को थियेटर में ही देखे ना कि ऑनलाइन लीक किए गए किसी प्लेटफॉर्म पर ।बता दे कि ऑनलाइन मुफ्त में डाउनलोड करके फिल्म देखना कानून अपराध है ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 237