देश /डेस्क
मध्य प्रदेश में शराब बंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अब उग्र तेवर अपना लिया हैं ।सुश्री भारती ने आज भोपाल में बरखेड़ा पठानी में शराब की दुकान के शराब नीति के खिलाफ होने के बाद भी नहीं हटाए जाने पर नाराजगी दिखाई है। उन्होंने शराब की दुकान के भीतर घुसकर पत्थर उठाकर तोड़फोड़ कर दी और उऩके इस एक्शन पर भारती समर्थकों ने नारे लगाए।
तोड़फोड़ के बाद ट्विटर पर उमा भारती ने लिखा है कि बरखेड़ा पठानी आझाद नगर, बीएचईएल भोपाल , यहाँ मज़दूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की शृंखला हैं जो कि एक बड़े आहाता में लोगों को शराब परोसते हैं। मज़दूरों की पूरी कमाई इन दुकानो में फूक जाती हैं। यहाँ के निवासियों एवं महिलाओं ने आपत्तियां की, विरोध में धरने दिए क्योंकि यह दुकान सरकारी नीति के ख़िलाफ़ हैं। भारती ने आगे लिखा है कि इन दुकानों को बंद करने के लिए हर बार प्रशासन ने आश्वासन दिया लेकिन कई साल हो गए यह आज तक नहीं हो पाया। वीडियो जारी करने के बाद यह वायरल हो गया है एवं सोशल मीडिया पर यूजर्स उमा भारती के इस कदम की सराहना कर रहे है ।
Post Views: 162