बिहार /डेस्क
पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ के शिक्षाविद कुलपति प्रोफेसर राज नाथ यादव ने सोमवार की सायं सीनेट की मीटिंग के बाद अपने वेश्म में मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सजल प्रसाद के सद्यः प्रकाशित व्यंग्य संग्रह ‘दो धारी तलवार’ का विमोचन किया।
कुलपति ने व्यंग्य संग्रह में संकलित व्यंग्यों का अवलोकन करके प्रथम व्यंग्य संग्रह के लिए डॉ. प्रसाद को बधाई दी और भविष्य में निरन्तर लेखन के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
कवि व व्यंग्यकार डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि इससे पहले उनकी चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। यह उनकी पांचवीं पुस्तक है किंतु, यह पहला व्यंग्य संग्रह है। यह पुस्तक उन्होंने अपनी स्मृतिशेष माँ भानु रानी प्रसाद को समर्पित की है।
डॉ. प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल में लिखे गए 27 व्यंग्य विभिन्न मुद्दों पर हैं। ये व्यंग्य पाठक को गुदगुदाएंगे और चिकोटी काटकर तिलमिलाएंगे भी। व्यंग्य का उद्देश्य अंततः सुधी पाठकों को समस्याओं के निदान के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने कहा कि भावना प्रकाशन, दिल्ली से विगत जनवरी, 2022 में प्रकाशित ‘दो धारी तलवार’ शीर्षक व्यंग्य संग्रह की भूमिका ‘प्रसिद्ध व्यंग्यकार व कवि एवं नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार), नई दिल्ली के यशस्वी संपादक डॉ लालित्य ललित ने लिखी है।
जबकि व्यंग्यकार, कवि व समीक्षक एवं संपादक, लोकसभा सचिवालय, भारतीय संसद, नई दिल्ली के संपादक डॉ. रणविजय राव एवं उज्जैन के व्यंग्यकार डॉ. हरीश कुमार सिंह ने हार्ड बॉन्ड की किताब के फ्लैप पर ब्लर्ब लिखा है।
इस अवसर पर मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.उदय चन्द यादव, एम.पी. सिंह, रिटायर्ड प्रोफेसर कमल किशोर सिंह, पूर्णियाँ विवि के मीडिया पदाधिकारी प्रोफेसर गौरी कान्त झा, अंग्रेजी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शम्भू लाल वर्मा, श्रीमती कौशल्या जायसवाल व अशोक बादल (सभी सीनेट सदस्य) भी मौजूद थे।

























