खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
खोरीबाड़ी प्रखंड के दूधगेट का रहने वाला मेडिकल का छात्र अरविंद छेत्री यूक्रेन में फंसा हुआ था।वह नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में तीसरे वर्ष का छात्र है। केंद्र सरकार के सहयोग से अरविंद क्षेत्री सकुशल अपने वतन घर लौट आया है। आज अरविंद क्षेत्री के घर आकर उनका सम्मानित किया गया। उक्त बातें अरविंद क्षेत्री के घर मिलने आये फांसीदेवा-खोरीबाड़ी के भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू ने पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा पिछले कई दिनों से लगातार यूक्रेन में रूस के हमले से अरविंद क्षेत्री चिंतित थे और इधर यूक्रेन में बिगड़े हालात से उसका पूरा परिवार भी चिंता व दहशत में था। उन्होंने कहा कि अरविंद क्षेत्री यूक्रेन मेडिकल पढ़ाई करने के लिए गया हुआ था । लेकिन यूक्रेन में रूस के हमले से यूक्रेन में बिगड़े हालात से डरा-सहमा अरविंद क्षेत्री दूधगेट पहुंचा तो राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा बांकी फंसे छात्रों को लाने के लिए केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है और उम्मीद है कि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय छात्रों को सकुशल भारत लाएगी।
वहीं अरविंद क्षेत्री ने सहयोग के लिए भारतीय केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया । इधर , क्षेत्री के वापस आने से परिजनों के चेहरे में खुश की लहर है । क्षेत्री ने बताया कि अपने वतन भारत व घर पहुंचने पर राहत महसूस कर रहा हूं। मैं वहां पढ़ने के लिए गया हुआ था। हमें पिछले कुछ दिनों में युद्ध होने लगा है। जिसके कारण मुझे वापस लौटने के लिए विवश होना पड़ा और भारत सरकार की वजह सकुशल घर भी लौट आया हूँ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 216