किशनगंज : रहमानगंज में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का डॉक्टर पी.पी. सिन्हा ने किया उद्घाटन

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

बहादुरगंज प्रखंड के रहमानगंज डॉ अशफ़ाक स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट में आज उद्घाटन मैच बदर 11 बहादुरगंज और आमिर ट्रेवल्स बिशनपुर के बीच खेला गया ।
जिसमें बदर 11 बहादुरगंज की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।वही आमिर ट्रेवल्स बिशनपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 129 रन बना कर ऑल आउट हो गई ।

लक्ष्य का पीछा करते बदर 11 बहादुरगंज की टीम 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना कर जीत दर्ज कर लिया ।बदर 11 बहादुरगंज के सौरभ ने सबसे अधिक रन 28 रन बनाया एवं 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज दीपक कुमार को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया ।बता दे कि उद्घाटनर्ता डॉ पी पी सिन्हा ने किया ।इस दौरान जहूर आलम, सरफराज आलम, अंसाद आलम, उबेद आलम, अनजर आलम, अफसर आलम मौजूद रहे । इस मैच में एम्पायर की भूमिका अंसाद आलम और सरफराज आलम एवं थर्ड एम्पायर की भूमिका नवाज हिन्दुस्तानी स्कोरर की भूमिका राजा और रहबर राही कमेन्ट्री की भूमिका मिर्जा ने निभाई ।

सबसे ज्यादा पड़ गई