किशनगंज :यूक्रेन में फंसे बेटे को निकालने में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल एवं विधायक ने की मदद ,परिवार ने जताया आभार 

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

यूक्रेन रूस युद्ध का आज 7वा दिन है ।मोदी सरकार द्वारा युक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाकर लगातार छात्रों की वतन वापसी कारवाई जा रही है।

उसी क्रम में किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र स्थित हलीमचौक के रहने वाले राहुल सिन्हा जो की मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गए थे वहां गंभीर संकटों का सामना कर रहे थे ।राहुल की स्थिति से यहां उनके पिता सुबोध सिन्हा एवं परिजन बुरी तरह परेशान थे। परिजनों ने बताया कि राहुल एक हफ्ते से हॉस्टल छोड़कर बंकर में रहने को मजबुर थे लेकिन कोई मदद नहीं मिल पा रही थी ।

जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता दीपम सरकार के माध्यम से बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल एवं दरभंगा से बीजेपी विधायक संजय सरावगी से संपर्क किया ।दीपम सरकार ने बताया की उनके द्वारा संपर्क किए जाने के बाद दोनों नेताओं ने मामले पर तुरंत संज्ञान लिया और अब राहुल की सुरक्षित वतन वापसी हो रही है ।बीजेपी नेताओ द्वारा किए गए मदद के बाद परिजनों ने आभार जताया है ।परिजनों का कहना है कि कठिन वक्त में जिस तरह से मदद कि गई है उसे वो कभी भूल नहीं सकते ।











सबसे ज्यादा पड़ गई