पंचायत चुनाव :वारसीलीगंज में पकड़ी गई 5 फर्जी महिला वोटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

पंचायत आम निर्वाचन 2021 के सातवें चरण में वारिसलीगंज प्रखंड की विभिन्न मतदान केंद्रों पर श्री यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा के द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा था ।उसी दौरान मतदान केंद्र संख्या 63 मंझौर बलवापर के मतदान केंद्र में पंक्ति में मतदाताओं की जांच की गई ,जिसमें 5 महिला मतदाताओं का आधार कार्ड पर मतदान के लिए आई थी।

जिसकी जांच की गई तो सभी के पास फर्जी आधार कार्ड मिला। अंत में महिलाओं ने भी स्वीकार किया कि कुछ घंटे पहले हमें यह आधार कार्ड मतदान के लिए दिया गया है । मतदान केंद्रों के औचक निरीक्षण के समय श्री वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त भी मौजूद थे।




फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़ी गई है ,उस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित पीठासीन अधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।मतदान केंद्र संख्या 63 पर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बलवापर ,प्रखंड वारसलीगंज कि पीठासीन अधिकारी मो सेवातुला ने पांच संदिग्ध मतदाताओं पर प्राथमिकी दर्ज के लिए संबंधित थाना में आवेदन दिया।

पीठासीन अधिकारी ने कहा कि 15 नवंबर 2021को 4:50 बजे अपराह्न में पांच महिलाएं मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए जिद करने लगी। उसे पहचान पत्र तथा मतदान पर्ची की मांग की गई तो, किसी ने कुछ नहीं दिखाई और लगातार मतदान करने के लिए दबाव बना रही थी ।

महिलाओं का नाम प्रियंका देवी उम्र 25 वर्ष ,उषा देवी 30 वर्ष , रानी देवी 27 वर्ष , गौरी देवी 29 वर्ष सरवन चौहान और ममता देवी उम्र 27 वर्ष पप्पू यादव , ग्राम मंजौर थाना वारसलीगंज के निवासी है। पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र संख्या 63 ने कहा कि सभी गलत तरीके से फर्जी मतदान के लिए आई थी ,जिस पर वारिस लीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















पंचायत चुनाव :वारसीलीगंज में पकड़ी गई 5 फर्जी महिला वोटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज