किशनगंज :बहादुरगंज में हुए पंचायत चुनाव के मतों की गिनती जारी,जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से इफराना बेगम जीती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

पंचायत चुनाव के सातवे चरण बहादुरगंज प्रखंड में हुए दिनांक 15 नवंबर के मतदान उपरांत कड़ी सुरक्षा के बीच सभी छः पदो की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाए गए मतगणना केंद्र पर निर्धारित समय पर प्रारंभ हुई।बता दे कि पंच और सरपंच पद के मतपत्र के माध्यम से मतदान हुआ था ,जिसकी मतगणना का तीसरा चक्र प्रक्रियाधीन है।

वहीं अन्य सभी पद का वोटिंग ईवीएम के माध्यम से हुआ था,जिसकी मतगणना का छठा चक्र समाप्त हो चुका है।कई पंचायत में ईवीएम से हुए मतदान वाले पद का परिणाम बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।इसे संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से घोषित किया जायजा।




जिला परिषद के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 5 की मतगणना समाप्त हो गई है,जो छः चक्र में संपन्न हुआ।जिला परिषद के काउंटिंग का सातवा चक्र प्रक्रियाधीन है।समाप्त हुए काउंटिंग के परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।प्रभारी जिलाधिकारी, श्री ब्रजेश कुमार ने कहा कि पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मतगणना हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।स्थल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्त किए गए है।




मालूम हो कि प्रभारी डीएम के द्वारा प्रातः काल से ही लगातार काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था समेत मतगणना कार्य का जायजा लिया जा रहा है।विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में डीसीएलआर आफाक अहमद को जिम्मेदारी दी गई है।गौरतलब हो कि बहादुरगंज प्रखंड में 20 पंचायत है। पंच और सरपंच पद के मतगणना हेतु अतिरिक्त दो हॉल तैयार किए गए है। कुल 8 काउंटिंग हाल में मतगणना कार्य चल रहा है।चुनाव परिणाम के इंतजार में प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो गई है ।वहीं मतगणना केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक उमड़ पड़े हैं ।मतगणना केंद्र के बाहर और अन्दर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है ।मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा जुलुश निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
















यहां पढ़े चुनाव परिणाम

अभी तक बहादुरगंज प्रखंड से जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 के विजयी उम्मीदवार इफराना बेगम (प्राप्त मत 7287)ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी खुशनुमा आरा (प्राप्त मत 5308) को 1979 मत से हराया है।बता दे कि इरफाना बेगम ने इस क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव में जीत हासिल किया है ।वहीं 
जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 के विजयी उम्मीदवार रूकिया बेगम (प्राप्त मत 11424)* ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद इमरान (प्राप्त मत 8902) को 2522 मत से हरा कर जीत हासिल किया है ।





वहीं निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत)- सह- बीडीओ राकेश गुप्ता के घोषणा अनुसार बहादुरगंज प्रखंड के विभिन्न पचायत के मुखिया पद के विजयी उम्मीदवार निम्न प्रकार है-01 दुर्गापुर बनागमा पंचायत के विजेता उम्मीदवार श्री *गिरजा नंद सिंह* (प्राप्त मत 1622) ने निकटतम प्रतिद्वंदी लाड बाबू(प्राप्त मत 1308) को 314 मत से हराया।2, निशंद्रा पंचायत के विजेता उम्मीदवार *असमत रानी* (प्राप्त मत 2180) ने निकटतम प्रतिद्वंदी  सवानाज बेगम (प्राप्त मत 2109) को 71 मत से हराया।3, लौचा पंचायत – विजेता उम्मीदवार *राबिया अंसारी*(2283)  ने निकटतम प्रतिद्वंदी बेगम (1475) को 808 मत से हराया।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :

किशनगंज :बहादुरगंज में हुए पंचायत चुनाव के मतों की गिनती जारी,जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से इफराना बेगम जीती