मुख्यमंत्री द्वारा शराबबंदी पर बुलाई गई मैराथन समीक्षा बैठक में शामिल हुए नवादा के जिला पदाधिकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

7 घंटे तक लगातार बैठ रहना से थक जाने पर अपनी थकावट दूर करने के लिए पैदल हीसमाहरणालय से निकल पड़े बंगले की ओर

नवादा/रामजी प्रसाद एवं कुमार रिंकू

मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा शराबबंदी पर बुलाए गए मैराथन 7 घंटे की बैठक जो देर शाम तक जारी रही में स्वाभाविक है जिला पदाधिकारी भी थक गए होंगे ,जिसे दूर करने के लिए उन्होंने समाहरणालय से पैदल ही अपने बंगले की ओर चल दिए, उनके साथ और भी कई पदाधिकारी पैदल ही चले। मुख्यमंत्री के साथ हुए समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने विस्तार से मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि जिला में किस प्रकार शराबबंदी पर कार्रवाई की जा रही है ।




उन्होंने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि जिला में चल रहे पंचायत चुनाव के दौरानमतदान केंद्रों पर कोरोना के टीकादेने के साथ-साथ लोगों को शराबबंदी पर भी जागरूक किया गया जो आगे भी जारी रहेगा।इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को जानकारी दी की बड़े पैमाने पर जिला में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों उत्पाद विभाग द्वारा शराबबंदी के बारे में लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है 50,000 बैनर पोस्टर छपवा कर शहर से लेकर गांव तक के लोगों से शराब पीने और शराबबंदी में सहयोग देने का सुझाव दिया गया है ।

अवैध शराब निर्माण वितरण बिक्री और तस्करी पर लगातार नजर रखी जा रही है जिसमें लगातार सफलता भी प्राप्त हो रही है ।नित्य हजारों लीटर अवैध शराब की भट्ठियों से निर्मित शराब को नष्ट किया जा रहा है। भट्ठियों को भी तहस-नहस किया जा रहा है ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















मुख्यमंत्री द्वारा शराबबंदी पर बुलाई गई मैराथन समीक्षा बैठक में शामिल हुए नवादा के जिला पदाधिकारी