भारत में प्रवेश करने के दौरान बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार,अशरफ अली से पुलिस कर रही है पूछताछ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

बंगाल की फांसीदेवा पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में एक बंगलादेशी युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बंगलादेशी युवक का नाम अशरफ अली ( 19 ) है । वह थाना कानयघाट, जिला सिलेट (बांग्लादेश) के रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की रात को उक्त युवक भारत – बांग्लादेश सीमांत में लगे कटीले तारों को पार कर भारत में प्रवेश किया था ।

वह हाथीराम इलाके में इधर उधर घूम रहा था। इसके बाद इलाके के स्थानीय लोगों की नजर उस युवक पर पड़ी और संदेह होने पर उस युवक को रोककर स्थानीय लोगों द्वारा पूछताछ की और संतोषजनक जवाब न मिल पाने पर स्थानीय लोगों ने उक्त युवक को पकड़कर फांसीदेवा पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया ।

इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने बताया कि उक्त युवक भारत – बांग्लादेश सीमांत में लगे कटीले तारों को पार कर फ़ांसीदेवा थाना क्षेत्र के हाथीराम इलाके में इधर उधर घूम रहा था। स्थानीय लोगों को संदेह होने पर उक्त युवक को पकड़कर फांसीदेवा पुलिस के हवाले किया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











भारत में प्रवेश करने के दौरान बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार,अशरफ अली से पुलिस कर रही है पूछताछ