नवादा :सभी अभिवंचितों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही उद्देश्य: जिला जज

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

कौआकोल प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के बैनर तले विधिक सेवा शिविर सह मेगा कैम्प का आयोजित किया गया। मेगा कैम्प का उदघाटन नवादा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश नारायण सेवक पांडेय,नवादा डीडीसी वैभव चौधरी,सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार राम,एडीजे-2 समीर कुमार,प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अविनाश कुमार,सब जज-4 अरविंद कुमार गुप्ता एवं गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।






मेगा कैम्प में आये सैकड़ों लोगों को सम्बोधित करते हुए जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष आरएनएस पांडेय ने कहा कि अभिवंचितों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार का एकमात्र उद्देश्य है। इसी उद्देश्य को अमलीजामा पहनाने के लिए ही न्यायिक एवं जिला प्रशासन एक मंच पर आया है। मेगा कैम्प में आपूर्ति विभाग,स्वास्थ्य विभाग,भूमि एवं राजस्व विभाग,निर्वाचन,समाज कल्याण,सामाजिक सुरक्षा,शिक्षा,पशुपालन, सहकारिता,कृषि सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के स्टॉल सम्बंधित पदाधिकारियों व कर्मियों की देखरेख में लगाकर लोगों से उनके समस्याओं का आवेदन प्राप्त किया गया।

गोविंदपुर मा.विधायक मोहम्मद कामरान ने स्थानीय समस्याओं को उठाकर अधिकारियों से निदान की मांग की। मेगा कैम्प में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को अधिकारियों के द्वारा लाभ दिया गया। इसके पूर्व मेगा कैम्प की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित करने के बाद राष्ट्रगान से की गई। इसके बाद अधिकारियों का स्वागत किया गया। मौके पर एएसपी अभियान मोती लाल,बीडीओ सुनील कुमार चाँद,प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी शम्मा बानो,कौआकोल पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया निभा कुमारी,पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह,पीएलभी रामानुज कुमार,पूर्व उपप्रमुख भोलानाथ साव समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई