रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाए गए चिकित्सक
जांच के बाद जच्चा बच्चा को सकुशल कुचबिहार के लिए किया गया रवाना
खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
जोधपुर – गोहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने मंगलवार को चलती ट्रेन में बच्चा को जन्म दिया। ट्रेन के नक्सलबाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर महिला व नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।इस दौरान रेल कर्मी मौजूद रहे। महिला का नाम ममता बारला है। वह कूचबिहार जिला की रहने वाली है। मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को जोधपुर – गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस में ममता बारला नामक महिला कोच संख्या एस-6 में यात्रा कर रही थी। उसी दौरान ममता बारला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके बाद ट्रेन में चल रहे स्टाफ से प्राथमिक उपचार की मांग की। तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी देकर नक्सलबाड़ी स्टेशन पर चिकित्सक की मांग की गई।
ट्रेन के नक्सलबाड़ी स्टेशन पहुंचने से पूर्व ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद कोच में यात्रा कर रही महिलाओं ने कोच में ही प्रसव कराया। इसकी सूचना नक्सलबाड़ी स्टेशन अधिकारियों को दिया गया । सूचना मिलने पर नक्सलबाड़ी स्टेशन पर निजी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने उक्त महिला व नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया । स्वास्थ्य परीक्षण में महिला व नवजात की स्वास्थ्य बेहतर होने पर महिला व नवजात को ट्रेन से रवाना कर दिया गया ।