किशनगंज :टेढ़ागाछ पंचायत चुनाव के आए परिणाम ,पढ़े किस पंचायत से कौन जीते

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में रविवार को हुए पंचायत चुनाव का मतगणना सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच जारी है ।मालूम हो कि मुखिया एवं जिला परिषद सीट पर जीते उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है। वहीं बलेट पेपर से हुए मतदान की मतगणना अभी भी जारी है जो कि कल तक चलेगी। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा 12 पंचायतों में मुखिया पद पर कब्जा जमाने वाले प्रत्याशियों के नामों की जानकारी मीडिया को उपलब्ध करवाई गई है जो की निम्न है ।


 01 खनियाबाद पंचायत ,टेढ़ागाछ-के विजेता उम्मीदवार *बी बी मेहजबी* (प्राप्त मत 1466) ने निकटतम प्रतिद्वंदी निशा कुमारी(प्राप्त मत 1025) को 441 मत से हराया।

2, कालपीर पंचायत ,टेढ़ागाछ-के विजेता उम्मीदवार *कंचन दास* (प्राप्त मत 1968) ने निकटतम प्रतिद्वंदी  नुरसबा खातून(प्राप्त मत 1283) को 685 मत से हराया।

3,झुनकी मुशहरा पंचायत – विजेता उम्मीदवार *महजरून निशा*(1206  ने निकटतम प्रतिद्वंदी रूबीना बेगम(1190) को 16 मत से हराया।

4,भोरहा पंचायत ,टेढ़ागाछ-के विजेता उम्मीदवार *अबु बकर* (प्राप्त मत 2486) ने निकटतम प्रतिद्वंदी जगदीश प्र साह(प्राप्त मत 1280) को 1206 मत से हराया।

5, धवेली पंचायत ,टेढ़ागाछ-के विजेता उम्मीदवार *उमेश कुमार यादव* (प्राप्त मत 945) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो यासिर अहमद(प्राप्त मत 761) को 184 मत से हराया।

6, हाटगांव पंचायत टेढ़ागाछ-के विजेता उम्मीदवार *तसनीम अतहर* (प्राप्त मत 1783) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो हसनैन राजा (प्राप्त मत 1626) को 157 मत से हराया।

7,चिल्हनिया पंचायत ,टेढ़ागाछ-के विजेता उम्मीदवार *मुफ्त लाल ऋषिदेव* (प्राप्त मत 1695) ने निकटतम प्रतिद्वंदी कल्पना देवी (प्राप्त मत 1468) को 227 मत से हराया।

08,झाला पंचायत ,टेढ़ागाछ-के विजेता उम्मीदवार *अरुण कुमार यादव* (प्राप्त मत 1132) ने निकटतम प्रतिद्वंदी नूर आलम (प्राप्त मत 1085) को 47 मत से हराया।

9, बैगना पंचायत ,टेढ़ागाछ-के विजेता उम्मीदवार *महमूद आलम* (प्राप्त मत 1416) ने निकटतम प्रतिद्वंदी एजाज हसन अख्तर (प्राप्त मत 1386) को 30 मत से हराया।

10,मटियारी पंचायत ,टेढ़ागाछ-के विजेता उम्मीदवार *शबाना प्रवीण* (प्राप्त मत 2291) ने निकटतम प्रतिद्वंदी सफीना खातून (प्राप्त मत 1663 ) को 628 मत से हराया।

11,हवाकोल पंचायत ,टेढ़ागाछ-के विजेता उम्मीदवार *विश्वेश्वर प्रसाद साह* (प्राप्त मत 1146) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो बाबर राय (प्राप्त मत 965) को 181 मत से हराया।

12,डाकपोखार पंचायत ,टेढ़ागाछ-के विजेता उम्मीदवार *भगो देवी* (प्राप्त मत 1005) ने निकटतम प्रतिद्वंदी रीता देवी (प्राप्त मत 871) को 134 मत से हराया।

वहीं जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक से श्रीमती इमरत आरा ने शांति देवी को 1458 वोट से हराया है ।जबकि खुशो देवी ने क्षेत्र संख्या 2 से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्यामलाल राम को 716 मत से हराकर जीत हासिल करने में सफल रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :टेढ़ागाछ पंचायत चुनाव के आए परिणाम ,पढ़े किस पंचायत से कौन जीते