कैमूर /प्रतिनिधि
कैमूर जिले के दुर्गावती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने कुलहड़िया के पास एनएच 2 से अपराध की घटना को अंजाम देने जा रहे जाइलो कार सवार तीन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। वहीं तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में हुए सफल रहे। पुलिस ने जब इन लोगों का तलाशी लेना शुरू किया तो इनके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल, सवा 3 किलो गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार सभी अपराधी कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, 2 लोगों का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है।पुलिस के मुताबिक तीनों फरार अपराधी दुर्गावती थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। जिनके खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है।
जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि बीती रात दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुलहडीया के पास एनएच दो पर कार सवार अपराधी अपराधी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। वहां पर पहुंची पुलिस की जीप देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर तीन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार तीनों अपराधियों में नंदलाल यादव उर्फ दारा यादव, गुंजन यादव, और रंजन यादव शामिल है। यह तीनों दुर्गावती थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ है। इनके कार को जप्त कर लिया गया है। बाकी तीन लोग फरार है। फरार तीनों अपराधी दुर्गावती थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। इनके खिलाफ छापेमारी पुलिस कर रही है। पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार अपराधियों में से 2 अपराधी का पहले से भी अपराधिक इतिहास है जा चुके हैं जेल।