किशनगंज :65वी बीपीएससी परीक्षा में डीएसपी पद पर चयनित बिशनपुर के लाल पंकज गर्ग को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक सम्मान समारोह में रहे मौजूद

किशनगंज /प्रतिनिधि

कोचाधमन प्रखंड के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत अग्रसेन भवन में 65वीं बीपीएससी परीक्षा पास कर डीएसपी बनने वाले पंकज अग्रवाल गर्ग के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।आयोजित सम्मान समारोह में सभी ने पंकज को उनकी सफलता के लिए बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दे कि पंकज का पैतृक गांव बिशनपुर है।उनके पिता बहादुरगंज स्थित एलआरपी चौक पर स्पेयर्स पार्टस की दुकान चलाते हैं।

पंकज की प्राथमिक शिक्षा बिशनपुर स्थित प्रिया शिक्षा निकेतन से हुई। कार्यक्रम में उनके दोनों शिक्षक उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मौजूद दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष सह समाज सेवी राजेन्द्र खेतावत ने अपने संबोधन में कहा कि रोटी ,कपड़ा से ऊपर उठ कर अब सरकारों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुखता से कार्य करना चाहिए ।श्री खेतावत ने कहा बिशनपुर जैसे सुदूर देहाती क्षेत्र से निकल कर पंकज ने जिस तरह सफलता अर्जित की है उससे सभी को प्रेरणा लेना चाहिए ।कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी पंकज की सफलता पर उन्हें बधाई दिया है ।

कार्यक्रम में उनके पिता गोपाल अग्रवाल, माता गीता देवी सहित बिशनपुर पंचायत के मुखिया मुनाजिर आलम, पंचायत समिति प्रतिनिधि मो सद्दाम भारती, पूर्व मुखिया पिंटु चौधरी, समिति प्रतिनिधि सद्दाम भारती, राजेंद्र खेतावत,प्रो अजय आर्या, केपी आर्य, सज्जन बंसल, नीरज अग्रवाल, कमल किशोर अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, रतन सिंघल, गोविंद बंसल, राम गोपाल अग्रवाल, जिप सहजाद कोसर, सुरज रजक, मुन्ना,सुरज कुमार राय, राजेश गर्ग, सुशील गर्ग, सुमित अग्रवाल, अरुण ठाकुर, अंशु मित्तल, सौरव मित्तल, इशान गर्ग, पियुस सिंघल, कैलाश अग्रवाल, डा गोपाल सिंह, शंकर चौधरी, रवी बहरदार, महावीर बिहानी, बिन्नु, राजेश जैन, सुशील मित्तल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :65वी बीपीएससी परीक्षा में डीएसपी पद पर चयनित बिशनपुर के लाल पंकज गर्ग को किया गया सम्मानित