देश में पकड़ी कोरोना ने रफ्तार । 366946 पहुंचा संक्रमितों की संख्या

SHARE:

देश/डेस्क

देश में पिछले 24घंटों में COVID19 के सर्वाधिक 12,881नए मामले सामने आए है जबकि 334 लोगों की मौत हुई। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 
3,66,946 है ।

जिसमें 1,60,384सक्रिय मामले, 1,94,325ठीक हो चुके है ।मालूम हो की अभी तक बीमारी की वजह से 12237 मौत हुई है ।

बीमारी की चपेट में आम आदमी पार्टी के दो नेता आ चुके है । मालूम हो कि स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन सहित एक अन्य विधायक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई