दिल्ली :अमरीका दौरे से वापस लौटे पीएम मोदी अचानक पहुंचे सेंट्रल विस्टा साइट पर,निर्माण कार्य का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर रात करीब 8.45 बजे सेंट्रल विस्टा साइट पर पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों से जानकारी लेते दिखे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइट पर लगभग एक घंटा बिताया और नए संसद भवन के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। पीएम मोदी रविवार को ही तीन दिवसीय अमेरिका दौरे से स्वदेश लौटे हैं।उसके बाद अचानक संसद भवन का जायजा लेने पहुंच गए ।

निरीक्षण करते पीएम मोदी

बता दें कि सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत एक नए संसद भवन और नए आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री और उप राष्ट्रपति के आवास के साथ कई नए कार्यालय भवन और मंत्रालय के कार्यालयों के लिए केंद्रीय सचिवालय का निर्माण किया जाना है।मालूम हो कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्रालय के दो कार्यालयों का उद्घाटन भी कर चुके है। यह प्रोजेक्ट पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है जिसका निर्माण तेजी से किया जा रहा है । 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






दिल्ली :अमरीका दौरे से वापस लौटे पीएम मोदी अचानक पहुंचे सेंट्रल विस्टा साइट पर,निर्माण कार्य का लिया जायजा