पंजाब :चरणजीत सिंह चन्नी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ,दो अन्य मंत्रियों ने भी ली शपथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

चरणजीत सिंह चन्नी ने आज पंजाब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । एक सादे समारोह में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के द्वारा उन्हें राजभवन में शपथ दिलवाया गया। इस दौरान ओपी सोनी एवं सुखजिंदर रंधावा ने भी शपथ ली है ।मालूम हो इन दोनों नेताओं को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भी मौजूद रहे और उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को शपथ ग्रहण के बाद बधाई दी है। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में नवजोत सिंह सिद्धू, हरीश रावत ,सुनील जाखड़ सहित अन्य नेता मौजूद थे ।लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शामिल नहीं हुए ।जिससे समझा जा सकता है कि पंजाब कांग्रेस में अभी भी सब कुछ ठीक नहीं है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






पंजाब :चरणजीत सिंह चन्नी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ,दो अन्य मंत्रियों ने भी ली शपथ