नवादा :जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने मु्ख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ  कुमार विश्वास 


जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने आज अपने कर्यकाय में मु्ख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कृषि उपज बढ़ाने और किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य जिला के कृषकों को पैक्स के माध्यम से भाड़े पर कृषि यंत्रों को उपलब्ध कराना है, अर्थात कृषि संयंत्र बैंक स्थापित करने के लिए सहकारिता विभाग बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के अंतर्गत पक्षों को अधिकतम 15लाख  रुपए की लागत से आवश्यकता के अनुसार कृषि संयंत्र दिए जाने का लक्ष्य है।

मालूम हो की विभाग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अधीन योजना के कार्यान्वयन के अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है ।

इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य स्तरीय समन्वय समिति के द्वारा निम्नांकित अहर्ता निर्धारित की गई है:

 पैक्स कृषि आगत व्यवसाय करती हो, पैक्स में प्रबंधक नियुक्त हो ,पैक्स का अपना भवन हो , पैक्स में निर्वाचित प्रबंध समिति कार्यरत होपैक्स वित्तीय वर्ष 2019 20 तक अंकेक्षित हो,पैक्स गत 3 वर्षों में किसी 1 वर्ष में शुद्ध लाभ में हो, पैक्स किसी प्रकार की सरकारी ऋण चक्रीय पूंजी के भुगतान में लंबित नहीं हो,   संयंत्र बैंक की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध हो। जिला में कुल पैक्स की संख्या 187 है, जिसमें से मात्र 15 पैक्स के द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमें से 13 पर विचार कर  जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा संचिका उपस्थापित की गई।

इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और जिला सहकारिता पदाधिकारी को कहा कि  इसके लिए पैक्सो में व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें और अधिक से अधिक पैक्सों को आवेदन करने का समय दें। निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने वाले पैक्स का चयन जिला स्तरीय समन्वय समिति के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत पैक्सों को कृषि संयंत्रों का क्रय जेम पोर्टल के माध्यम से करना होगा। 

आज की बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी  शाहनवाज आलम ,सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क अधिकारी, गुंजन कुमार  सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, नंदकिशोर अनुमंडल अंकेक्षण पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।उक्त जानकारी डीपीआरओ नवादा के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

नवादा :जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने मु्ख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की