देश /एजेंसी
भारत के 54 एथलीट; तीरंदाजी, एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड), बैडमिंटन, तैराकी, भारोत्तोलन समेत 9 खेलों में भाग लेंगे। यह किसी भी पैरालंपिक में भारत द्वारा भेजी गई अब तक की सबसे बड़ी टीम है। सभी 54 एथलीट टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा हैं।
मालूम हो की गुजरात राज्य की भाविना पटेल और सोनलबेन पटेल दोनों पैरालंपिक खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगी। यह जोड़ी क्रमशः पैरा टेबल टेनिस महिला एकल व्हीलचेयर वर्ग 4 श्रेणी और महिला एकल व्हीलचेयर वर्ग 3 श्रेणी में भाग ले रही है। वे महिला युगल स्पर्धा में भी जोड़ी के रूप में भाग लेंगी।

भाविना और सोनलबेन अपने क्वालीफिकेशन राउंड की शुरुआत टोक्यो में पहले दिन यानी 25 अगस्त को करेंगी। क्वालीफाइंग राउंड 25, 26 और 27 अगस्त को होंगे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल क्रमशः 28 और 29 अगस्त को होंगे।
दोनों खिलाड़ियों ने अहमदाबाद स्थित ब्लाइंड पीपुल्स एसोसिएशन में प्रशिक्षक ललन दोषी की देख-रेख में प्रशिक्षण लिया है। भाविना जहां इस समय अपने वर्ग में दुनिया में 8वें स्थान पर हैं, वहीं सोनलबेन 19वें स्थान पर हैं। दोनों सरदार पटेल पुरस्कार और एकलव्य पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं और एशियाई खेलों में पदक विजेता रही हैं।

दोनों खिलाड़ी टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) कोर ग्रुप का हिस्सा हैं और दोनों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के मामले में भारत सरकार से महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। भाविना को व्यक्तिगत प्रशिक्षण के लिए टीटी टेबल, रोबोट और टीटी व्हीलचेयर तथा आगामी टोक्यो पैरालंपिक खेलों की तैयारी के लिए फिजियोथेरेपी, आहार विशेषज्ञ, मनोवैज्ञानिक और प्रशिक्षण शुल्क के साथ-साथ प्रशिक्षण के लिए टेबल टेनिस बॉल, प्लाई, रबर, गोंद आदि जैसे उनके खेल से जुड़े विशिष्ट उपकरणों की खरीद के लिए वित्तीय सहायता भी मिली है।

पैरा टीटी से जुड़ी अपनी बड़ी बहनों के नक्शेकदम पर चलते हुए पैरालंपिक खेलों में पैरा ताइक्वांडो में भारत की एकमात्र प्रतिनिधि 21 वर्ष की अरुणा तंवर होंगी। हरियाणा की अरुणा महिलाओं के 49 किलोग्राम से कम भार के के-44 वर्ग में भाग लेंगी। वो 2 सितंबर को राउंड- ऑफ-16 राउंड्स में अपना जौहर दिखायेंगी।
अरुणा इस समय के-44 वर्ग में 30वें स्थान पर हैं और वो 2018 में वियतनाम में आयोजित एशियाई पैरा ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता रही हैं। साथ ही, वो 2019 में तुर्की में आयोजित विश्व पैरा ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता रही हैं। वो टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का एक हिस्सा हैं और उन्हें उनके खेल से जुड़े विशिष्ट उपकरणों की खरीद के लिए वित्तीय सहायता भी मिली है।

पैरा पावरलिफ्टिंग के लिए भारत जय दीप और सकीना खातून के रूप में दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को वहां भेज रहा है। जहां एक ओर पश्चिम बंगाल में जन्मी सकीना बेंगलुरु स्थित साई राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में प्रशिक्षण ले रही हैं, वहीं दूसरी ओर हरियाणा के रहने वाले जय दीप रोहतक स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे हैं। ये दोनों ही टॉप्स कोर टीम का हिस्सा हैं।
सकीना, जो महिलाओं के 50 किग्रा तक के वर्ग में भाग लेंगी, अब तक की एकमात्र भारतीय महिला पैरालिंपियन हैं, जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में कोई पदक जीता है। उन्होंने वर्ष 2014 में ग्लासगो में यह पदक जीता था। वह पैरा एशियन गेम्स 2018 की रजत पदक विजेता भी हैं। बचपन में हुई पोलियो की गंभीर बीमारी की वजह से ही सकीना दिव्यांगता से ग्रस्त हो गई हैं। मैट्रिक तक पढ़ाई कर लेने के बाद उन्होंने दिलीप मजूमदार और अपने वर्तमान कोच फरमान बाशा से प्राप्त वित्तीय सहायता की बदौलत वर्ष 2010 में पावरलिफ्टिंग प्रशिक्षण शुरू किया।

जय दीप, जो पुरुषों के 65 किग्रा तक के वर्ग में भाग ले रहे हैं, भारतीय खेल प्राधिकरण में सहायक कोच हैं। इन दोनों ही खिलाडि़यों को तीन से भी अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने और खेल किट से युक्त खेल विज्ञान सहायता के साथ राष्ट्रीय कोचिंग शिविरों में भाग लेने में भारत सरकार की ओर से महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। ये दोनों ही खिलाड़ी 27 अगस्त को अपने-अपने फाइनल राउंड में टोक्यो में खेलेंगे।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- किशनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा की गई कारवाई में आधा दर्जन नाबालिग को करवाया गया मुक्तकिशनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन के सहयोग से कार्रवाई करते हुए 6 बच्चों को मुक्त करवाया है। बच्चों को बाल मजदूरी के लिए दूसरे शहरों में ले जाया जा था था।यह कार्रवाई ऑपरेशन … Read more
- किसान सम्मान निधि रजिस्ट्रेशन के लिए पंचायत भवन में शिविर का हुआ आयोजनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के आनलाईन रजिस्ट्रेशन को लेकर बहादुरगंज प्रखंड के भाटाबाडी पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार तथा अन्य कर्मियों ने पंचायत के … Read more
- संतमत सत्संग को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्राबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत प्रखंड के झिंगाकाटा इस्तमारार पंचायत के बांसबाड़ी दहगांव गांव में दो दिवसीय सत्संग की भव्य आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। बुधवार को सत्संग समारोह का शुभारंभ किया जायेगा। सत्संग समारोह में महर्षि … Read more
- आशीर्वाद सह परामर्श पद यात्रा निकालने की नहीं मिली अनुमतिसंवाददाता /किशनगंज वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद किशनगंज में प्रशाशन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है ।जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह के जुलूस या धरना प्रदर्शन करने के लिए अनुमति को आवश्यक कर … Read more
- किशनगंज:गौशाला से मवेशी की हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिससंवाददाता/किशनगंज शहर के पूरबपाली में ध्यान फाउंडेशन के द्वारा संचालित गौशाला से मवेशी चोरी होने का मामला सामने आया है। गत दो मार्च को घटित घटना के बाद गौशाला की पर्यवेक्षिका ज्योति देवी के लिखित शिकायत … Read more
- किशनगंज में रेलवे कर्मचारियों ने दिया धरना ,रेल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शनसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज में एन एफ रेलवे इम्पलाईज यूनियन से जुड़े दर्जनों सदस्यों के द्वारा मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर सीनियर सेक्सशन इंजिनियर वर्क्स परिसर मे एक दिवसीय धरना दिया गया ।इस दौरान सदस्यों ने … Read more
- आज का पंचांग:बुधवार, अप्रैल 9, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि द्वादशी – 22:58:20 बजे तक नक्षत्र मघा – 09:57:54 बजे तक करण बव – 10:03:48 बजे तक, बालव – 22:58:20 तक पक्ष :शुक्ल योग गण्ड -: 18:24:27 बजे तक वार :बुधवार सूर्य व चन्द्र से … Read more
- वक्फ संशोधन कानून लागू:बिहार के अररिया में कैंडल मार्च निकाल कर किया गया प्रदर्शनअररिया: अरुण कुमार विपक्षी पार्टियों के विरोध के बावजूद देश में आज से वक्फ संशोधन कानून को लागू कर दिया गया है ।जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी व्याप्त है ।मालूम हो कि केंद्र … Read more
- कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ अत्याचार एवं यौन उत्पीड़न को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत महिला जवानों को किया गया जागरूक किशनगंज /प्रतिनिधि राहत संस्था, आई पार्टनर इंडिया और सीमा सुरक्षा बल किशनगंज के संयुक्त तत्वाधान में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के रोकथाम निषेध और निवारण … Read more
- किशनगंज के युवाओं को स्टार्टअप बिहार से मिली 50 लाख रुपये की फंडिंगराजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय किशनगंज के तीन होनहार छात्रों व किशनगंज के दो युवाओं ने अपने अनोखे स्टार्टअप आइडिया के दम पर स्टार्टअप बिहार योजना के तहत ₹50,00,000 (पचास लाख रुपये) की सीड फंडिंग हासिल की है। … Read more
- शतरंज चैंपियन धान्वी कर्मकार को राज्य शतरंज संघ ने किया सम्मानितबोधगया स्थित संबोधी रिजॉर्ट में अखिल बिहार शतरंज संघ द्वार वार्षिक सम्मान समारोह में किशनगंज जिले की द्वितीय वरीयता प्राप्त शतरंज खिलाड़ी धान्वी कर्मकार को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बीते वर्ष में बिहार राज्य … Read more
- जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर आज करेंगे आशीर्वाद व परामर्श पदयात्रा का शुभारंभकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर आज (मंगलवार)आशीर्वाद व परामर्श पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे।आगामी आठ अप्रैल से 19 अप्रैल तक आशीर्वाद एवं परामर्श पदयात्रा चलेगा। इस बाबत जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक … Read more
- किशनगंज:कोचाधामन में चार दिनों तक चार घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधितमौधो फीडर से चार दिनों तक चार घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित। कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम प्रखंड के मौधो फीडर से चार दिनों तक चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संदर्भ में मौधो सेक्सन के … Read more
- वक्फ कानून को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर बरसे राजद विधायक सऊद आलम,जेडीयू नेताओ से इस्तीफे की अपीलराजद विधान सऊद आलम ने दिया आपत्तिजनक बयान, सीएम को बताया आस्तीन का सांप जनता दल यूनाइटेड के मुस्लिम नेताओं से पार्टी छोड़ने की अपील रणविजय/पौआखाली ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने सोमवार को अपने … Read more
- वक्फ संशोधन कानून को लेकर राजद के द्वारा लगाया जाएगा चौपालसंवाददाता/किशनगंज केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन कानून बनाए जाने के बाद विपक्षी पार्टियों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। वही इसे लेकर देश का राजनैतिक तापमान भी बढ़ गया है ।विपक्षी दलों के नेता केंद्र सरकार पर … Read more
- किशनगंज:जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर 12 सूत्री मांगों को लेकर निकालेंगे पदयात्रासंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर आगामी 19 अप्रैल से आशीर्वाद सह परामर्श पदयात्रा निकालेंगे जिसे लेकर सोमवार को नासिक नदीर ने बताया किइस यात्रा का उद्देश्य आम जनों को विभिन्न सामाजिक व प्रशासनिक … Read more
- किशनगंज:बाइक सवार बदमाश महिला का मंगलसूत्र छीन हुए फरारकिशनगंज/प्रतिनिधि बाइक सवार बदमाश महिला के गले से मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए।पीड़िता खगड़ा नवाब कोठी रोड निवासी ने सदर थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी है।सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस … Read more
- सिंदूर खेल सुहागिन महिलाओं ने मां दुर्गा को दी विदाईसंवाददाता /किशनगंज नौ दिनों तक माता दुर्गा की आराधना करने के बाद दशमी को बंगाली समाज की सुहागिन महिलाओं ने सिंदूर बोरोन की परंपरा निभाई। सोमवार को मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने से पहले … Read more
- चिराग पासवान पर बरसे पशुपति पारस और प्रिंस राज,संपत्ति के बंटवारे को लेकर दिया बड़ा बयानअररिया /अरुण कुमार लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच चल रहा पारिवारिक विवाद गहराता जा रहा है। रविवार को अररिया जिले के रानीगंज में कार्यकर्ता सम्मेलन में … Read more
- आज का पंचांग:सोमवार, अप्रैल 7, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि दशमी :- 20:03:02 बजे तक नक्षत्र पुष्य :- 06:25:44 तक करण तैतिल :- 07:39:44 तक, गर – 20:03:02 तक पक्ष: शुक्ल योग धृति :- 18:18:03 तक वार :सोमवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय: … Read more
- अररिया में भाजपा द्वारा हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया पार्टी का स्थापना दिवसअररिया /बिपुल विश्वास फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी का स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान भजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा बूथों एवं अपने अपने घरों पर पार्टी का … Read more
- अररिया पहुंचे पशुपति पारस और प्रिंस राज,माता खड़गेश्वरी मंदिर में किया पूजा अर्चना -मां खड्गेश्वरी लगाया गया महाभोग,हजारों भक्त हुए शामिल। अररिया /अरुण कुमार चैती नवरात्रि को लेकर प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई।इस दौरान मां खड्गेश्वरी महाकाली को महाभोग लगाया गया।जिसमें हजारों भक्तगण … Read more