कश्मीर : गुपकार नेताओ की हुईं बैठक ,पीएम मोदी द्वारा आहूत बैठक में शामिल होंगी महबूबा ,कहा केंद्र का एजेंडा कुछ भी हो हम अपनी बात रखेंगे

SHARE:

श्रीनगर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले पीपल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन के नेताओ ने आज डॉ. फारूक अब्दुल्ला के आवास पर बैठक किया ।बैठक में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सहित अन्य नेता शामिल हुए ।गौरतलब हो कि आगामी 24 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नेताओ के साथ बैठक करने वाले है । इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने बैठक में हिस्सा नहीं लेने की बात कही थी ।बैठक को लेजर गुपकर एलायंस के सदस्य मुजफ्फर शाह ने बताया न्यूज एजेंसी को बताया कि “हम सब चीज़ों पर बात करेंगे। हम 35A और धारा 370 पर में भी बात करेंगे।” वहीं फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि बैठक में महबूबा जी , मैं, तारीगामी साहब और हममें से जिनको भी बुलाया गया है, हम लोग जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम सब बात करेंगे।






उन्होने कहा हमारा मकसद सभी को मालूम है। वहां पर आप हर बात पर बोल सकते हैं। उनकी तरफ से कोई एजेंडा तय नहीं हुआ है ।वहीं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा हमारा पीपुल्स अलायंस का जो एजेंडा है। जिसके लिए हमने ये अलायंस बनाया है, जो हमसे छीना गया  है, हम उसपर बात करेंगे ।महबूबा गीत ने कहा कि सरकार ने धारा 370 हटाकर गलती की है, यह असंवैधानिक है। इसको बहाल किए बगैर जम्मू-कश्मीर का मसला और हालात में अमन बहाल नहीं कर सकते ।महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम कभी भी वार्तालाप के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम ज़रूर चाहते थे कि कुछ ऐसा किया जाए ताकि विश्वास बढ़ाया जा सके।महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कोरोना के दौरान पूरे देश में कैदियों को रिहा किया गया था, ऐसा ही जम्मू-कश्मीर में होना चाहिए था. जो हमारे सियासी कैदी हैं या अन्य कैदी हैं, अगर वो (केंद्र) चाहते थे कि हम तक पहुंचना है, तो कम से कम सियासी रिहाइयां होनी चाहिए थीं ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई