किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में 30 बेड का भवन वर्षों से अधूरा पड़ा है। जिसके कारण यहां के स्थानीय लोगों को इस अस्पताल में इलाज कराने के दौरान बेड के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्ञात हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में 30 बेड का अस्पताल भवन का निर्माण 2016 एवं 17 में शुरू हुआ था जो अब तक अधूरा है। टेढ़ागाछ प्रखंड में मात्र एक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में है। जहां 12 पंचायत से इलाज कराने लोग पहुंचते हैं। लेकिन यहां रोगियों को रखने के लिए भवन का अभाव है।
इसके बावजूद विगत 4 वर्षों से निर्माणाधीन भवन अधूरा पड़ा है। स्थानीय लोगों ने तीर्थ बेड का अर्ध निर्मित अस्पताल भवन का निर्माण कराने की मांग जिला पदाधिकारी से की है। उप प्रमुख बिंदेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को काफी परेशानी होती है। फिर भी जिला प्रशासन भवन निर्माण को लेकर संवेदनहीन है। यहां महिला चिकित्सक के साथ-साथ रोगियों के लिए बेड का भी अभाव है। यहां तक की प्रसव के बाद प्रसूति एवं उनके साथ आए परिजनों को एक साथ ही रहना पड़ता है। जबकि महिला वार्ड की व्यवस्था अस्पताल में होना अनिवार्य है।





























