देश /डेस्क
बंगाल में जारी हिंसा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के हत्या के विरोध में बीजेपी 5 मई को देश भर में देगी धरना ।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल जाएंगे कोलकाता
बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की पूरे देश में हो रही है मांग ।
बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के हत्या और आगजनी से पूरे देश में आक्रोश,सोशल मीडिया पर लोग जाहिर कर रहे है गुस्सा
पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद से ही लगातार बीजेपी समर्थकों के ऊपर हमला किया जा रहा है ।बीजेपी कार्यालय को कई स्थानों पर आग के हवाले कर दिया गया है साथ ही करीब एक दर्जन कार्यकर्ता की हत्या टीएमसी समर्थकों और कार्यकर्ताओ के द्वारा की जा चुकी है ।जिसके बाद बीजेपी टीएमसी के खिलाफ आक्रामक हो चुकी है ।बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार के उद्योग मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन ने बंगाल में जारी हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद ऐसा हिंसक तांडव कहीं देखने को नहीं मिला। हमने भी कई चुनाव जीते और हारे, हर परिस्थिति में बीजेपी कार्यकर्ता लोकतांत्रिक मर्यादा को निभाना जानते हैं लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं कि खुली गुंडागर्दी बर्दाश्त करेंगे।
श्री हुसैन ने कहा कि ये गुंडागर्दी भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त करने वाली नहीं है । पश्चिम बंगाल के बीजेपी कार्यकर्ता अकेले नहीं है।उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी उनके साथ है और उनकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेगी। दीदी ! गुंडागर्दी को संरक्षण देना बंद करें ।
श्री हुसैन ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कहा कि चुनाव नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों ने जिस तरह हिंसा का तांडव शुरू किया है, वो बेहद खौफनाक और शर्मनाक है।बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा, दफ्तर में घुसकर आगजनी, हत्या – ये लोकतंत्र में यकीन रखने वाले कार्यकर्ताओं की फितरत नहीं हो सकती!
उन्होंने कहा कि सबसे डरावना है प्रशासन की चुप्पी, ममता बनर्जी की चुप्पी। तृणमूल कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने भी पश्चिम बंगाल की जनता का दिल जीता है।उन्होंने कहा इसी का नतीजा है कि हम तीन सीटों से 77 सीटों तक पहुंचे हैं और 37% वोट शेयर भारतीय जनता पार्टी का है।
मालूम हो कि कोलकाता ,हावड़ा ,वर्दमान ,सिंहभूम, कुच विहार,नक्सलबाड़ी,चोपड़ा,रामगंज ,सहित कई स्थानों पर टीएमसी कार्यकर्ताओ द्वारा बड़े पैमाने पर हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। बीजेपी समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई है ।जिसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कल कोलकाता पहुंचने वाले है और बीजेपी के द्वारा आगामी 5 मई को देश भर में धरना देने की घोषणा की गई है ।सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थक और नेता बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे है ।





























