देश/दिल्ली
सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किसान नेताओं एवं सरकार की वार्ता एक बार फिर बेनतीजा रही है । करीब 5 घंटे तक चली बैठक मैं कोई रिजल्ट निकलकर नहीं आया । बता दे कि किसान नेता तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े रहे जिस वजह से यह वार्ता विफल हो गई ।
किसान नेताओ ने बैठक से निकलने के बाद कहा कि सरकार चाहती है कि नए कृषि कानून पर बिंदुवार चर्चा हो लेकिन हमारी मांग है कि तीनों कृषि कानून वापस हो ।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक की समाप्ति के बाद कहा कि चर्चा का माहौल अच्छा था परन्तु किसान नेताओं के कृषि क़ानूनों की वापसी पर अड़े रहने के कारण कोई रास्ता नहीं बन पाया। 8 तारीख को अगली बैठक होगी। श्री तोमर ने कहा कि किसानों का भरोसा सरकार पर है इसलिए अगली बैठक तय हुई है ।
उन्होंने कहा कि चर्चा जिस हिसाब से चल रही है, किसानों की मान्यता है कि सरकार इसका रास्ता ढूंढे और आंदोलन समाप्त करने का मौका दे ।श्री तोमर ने कहा कि सरकार देशभर के किसानों के प्रति प्रतिबद्ध है। सरकार जो भी निर्णय करेगी, सारे देश को ध्यान में रखकर ही करेगी ।वहीं किसान नेताओ ने सरकार को धमकी देते हुए कहा है कि सरकार अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो आगामी 26 जनवरी को राजपथ पर ट्रैक्टर परेड करेंगे ।





























