देश/डेस्क
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सोमवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,505 नए मरीज मिले है ।
जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,03,40,470 पहुंच चुकी है ।
वहीं 214 लोगो की मौत के बाद कुल मौतों की संख्या 1,49,649 हुई।
स्वास्थ :कोविड-19 की वैक्सीन है सभी के लिए सुरक्षित,निदेशक, ड्रग्स कंट्रोलर ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी https://newslemonchoose.com/archives/13739 इस महत्वपूर्ण खबर को भी पढ़े
देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,43,953 और कुल रिकवरी की संख्या 99,46,867 है।
आईसीएमआर द्वारा बताया गया कि रविवार (3 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17,56,35,761 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,35,978 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 214





























